10वीं व 12वीं की परीक्ष मई में शुरू होगी!

0
बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं कक्षा का टाइम टेबल तो अभी तय नहीं हुआ है लेकिन रिजल्ट हर हाल में जून महीने के अंतिम सप्ताह तक घोषित होने की तैयारी हो रही है। दरअसल, शिक्षा विभाग चाहता है कि कॉम्पिटिशन एग्जाम से पहले रिजल्ट आ जाये ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी न हो।

दरअसल, सीनियर सेकंडरी क्लास पास होने के बाद बच्चे नीट, जेईई व क्लेट सहित अनेक तरह के कॉम्पिटिशन एग्जाम दे सकते हैं। पिछले वर्ष यह दोनों परीक्षाएं कोरोना पैंडेमिक के चलते विलम्ब से हुई और पूरा सेशन विलम्ब से शुरू हो सका। इसी तरह पॉलिटेक्निक व आईटीआई सहित मेडिकल कुछ कोर्सेज में 10वीं के बाद ही प्रवेश होता है। ऐसे में राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को साफ आदेश दिया है कि जून के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करें।

मई में फाइनल एग्जाम


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम की डेट्स भी एक दो दिन में जारी करेगा। 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 मई के आसपास शुरू होगी। परीक्षा 30 मई तक संपन्न हो सकती है। इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित करने की तैयारी होगी।

क्लास 3 से 5 तय नहीं

उधर, कक्षा तीन से पांच तक की परीक्षा लेने का सरकार निर्णय कर चुकी है। अभी ये क्लासेज शुरू नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में या फिर 15 मार्च तक इन क्लासेज के बच्चों को भी स्कूल आने की अनुमति दी जा सकती है। कक्षा एक व दो सहित प्री प्राइमरी कक्षाओं के संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।

नया सेशन भी तय नहीं

शिक्षा विभाग के आदेश पर आम तौर पर एक अप्रैल से नया सेशन शुरू होता है लेकिन इस बार तय नहीं है। दरअसल, राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल अंग्रेजी माध्यम के स्कूल एक अप्रैल से सेशन शुरू करने की कवायद में है, जबकि राज्य सरकार ने ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं दिया है। दूसरी ओर सीबीएसई स्कूल एक अप्रैल से शुरू हो जायेंगे। ऐसे में राज्य सरकार से संबंद्ध निजी स्कूलों को खासा नुकसान हो सकता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*