' बीकानेर में चोर है शक्रिय' मंदिर से मुकुट,एक की बाइक ले उड़े

0
बीकानेर बुलेटिन



जिले में इन दिनों सक्रिय चोर गैंग को जहां मौका मिल रहा है उसको छोड़ नहीं रहे है। यहां तक कि भगवान के घर को भी बख्स नहीं रहे है। चोरों की यह गैंग आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर आमजन को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है, जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस के पसीने छूट रहे है। माना जाए तो पुलिस के लिए ये चोर किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। चोरों का गढ़ माने जाने वाले नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में फिर दो चोरियां होना सामने आया है। जिसमें एक चोरी भगवान के घर की है तो दूसरी बाइक चुराने की है। दोनों के मुकदमें दर्ज हुए है। आचार्यों का चौक निवासी महेश कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति रामेश्वर मंदिर में घुसकर पार्वती जी के सिर पर लगा 100 ग्राम चांदी का मुकुट चोरी कर ले गया। इसी तरह स्वामी मोहल्ला निवासी बंशीलाल ने बताया कि 13 फरवरी की शाम को उसकी बाइक महेश्वरी भवर के पास खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में घुसकर अपना हाथ साफ किया। जहां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के यूडीसी कृष्ण कुमार कासनिया ने बताया कि 14 फरवरी को एक अज्ञात चोर संस्थान से 10 कम्प्युटर चोरी कर ले गया। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*