बीकानेर@ कोटगेट के समीप स्थित मिठाई की एक दुकान के छज्जे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान के ऊपर की तरफ रखे मिठाई के डिब्बे, कार्टन सहित सामान खाख हो गया।
हालांकि आग की लपटे नहीं उठी, धुएं का गुब्बार छा गया, धुआं रोशनदान से होते हुए लाभूजी कटले के अंदर की तरफ भी फैल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम समाचार लिखे जाने तक दुकान के अंदर व बाहर से आग पर काबू करने में जुटी थी।