बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा से औत-प्रौत वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर जेएनवी सेक्टर प्रथम बीकानेर में गुरुवार 21.01.2021 को क्रिटिकल केयर यूनिट/आईसीयू का उदघाटन श्री पुनरासर बालाजी धाम के मुख्य उपासक श्री रतनलाल जी बोथरा द्वारा किया गया। वरदान हॉस्पीटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि अब लोगो को आपातकालीन स्थिति में जयपुर नहीं जाना पडेगा। अब वरदान हॉस्पीटल में इन्टेनसिव केयर के स्पेशिलिस्ट डॉ0 विनोद असवाल अपनी सेवाये देगे एवं आईसीयू में डॉ0 अविरल अपनी सेवाये देगी। डॉ0 असवाल ने बताया कि अब वरदान हॉस्पीटल में सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर युक्त बाईपेप सहित सुसजित आईसीयू सेवाये चालू है। इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।