बीकानेर@ नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित ग्रामीण बैंक में यह लूट हुई है। जहां लुटेरों ने फायरिंग भी की। इस फायरिंग में बैंक मैनेजर को गोली लगना बताया जा रहा है, जिसको घायल अवस्था में पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। वारदात की सूचना पर नयाशहर पुलिस मय जाब्त के साथ घटना स्थल पर पहुंची गई है और वारदात की जानकारी जुटा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लुटेरे यहां से कितनी रकम लूटकर ले गए है। फिलहाल पुलिस ने शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी करवा दी है।