बर्तन दुकानदारों को भविष्य में किसी तरह की तकलीफ ना हो एवं एकता बनी रहे इस बात पर विचार करते हुए कुछ नियम कायदे बनाए गए हैं जिस पर सभी व्यापारी बाध्य रहेंगे
नियम तथा शर्तें निम्न प्रकार से रहेगी
1. कोई भी दुकान का व्यक्ति अपनी फुटपाथ से बाहर नहीं बैठेगा !
2. किसी भी दुकान के आगे से ग्राहक को आवाज देकर नहीं बुलाएगा!
3. अपनी दुकान की सीमा में आए हुए ग्राहक को ही बुला सकता है
4. दूसरे व्यापारी की दुकान की सीमा के अंदर आए हुए ग्राहक को किसी भी तरह का इशारा एवं आवाज नहीं लगाएगा
5. अपनी दुकान के फुटपाथ तक ही दुकान का सामान लगाएगा
6. अपनी दुकान के बाहर कुर्सी लगाकर बैठना तथा राह चलते ग्राहक को हाथ पकड़ कर रोकना मना है
7. उपरोक्त बनाए गए नियम तथा शर्तों की अवहेलना करने पर बाकी के सभी दुकानदार उस दुकानदार व्यापारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत स्वतंत्र रहेंगे