जयपुर@ जयपुर में दिल्ली बाईपास रोड पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया, जिसके चलते रफ्तार का कहर नज़र आया। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों समेत 3 की ट्रक की चपेट में आने से मौत गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा को कुचला। यह हादसा ब्रह्मपुरी इलाके में धोबी घाट मोड़ पर बंगाली बाबा आश्रम सर्किल पर हुआ। लोगों को तड़पते हुए लोगों ने सड़क पर देखा तो पुलिस और एम्बुलेंस को खबर दी।
शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। इसमें चावल के कट्टे (बोरियां) भरे थे। धोबीघाट मोड़ पर तेज रफ्तार में होने से घुमाव पर ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के वक्त धोबीघाट मोड़ पर स्थित बस स्टैंड पर सवारियां बसों के इंतजार में खड़ी थी। गनीमत रही कि इनमें कोई नहीं दबा।
वहीं, ट्रक की चपेट में आने से नजदीक चल रहे बाइक सवार दो लोगों समेत 3 की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटनास्थल से स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कट्टों को हटवाया। क्रेन बुलवाई गई। इस घटना के चलते जयपुर से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक जाम हो गया। वाहनों को रामगढ़ मोड़ से आमेर रोड की तरफ डायवर्ट कर दिल्ली की तरफ रवाना किया गया।