बीकानेर। बीकानेर में अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। आज भी यहां कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। रविवार को कुल पांच मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । इसमें तीन बीकानेर से और एक एक गंगानगर व मध्य प्रदेश से है। वहीं एक पहले का पाॅजीटिव आया मरीज फिर से पाॅजीटिव आया है जो बीकानेर से है।
अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 29046 तक पहुंच गया है। हालांकि सीएमचओ डाॅ. एस. कुमार ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।