रोट्रेक्ट क्लब की अच्छाई का प्रतिबिंब अंधेरे रास्तों पर चमकता हुआ दिखेगा

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अब रोट्रेक्ट क्लब की अच्छाई का प्रतिबिंब अंधेरे रास्तों पर चमकता हुआ दिखेगा। क्लब ने आज एक ऐसा काम कर दिया है जो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएगा, पशु व मानव जीवन की रक्षा होगी। 

दरअसल, कोहरे में हो रही सड़क दुर्घटनाएं देखकर रोट्रेक्ट क्लब के युवाओं के मन में दुर्घटना नियंत्रण हेतु कुछ कर गुजरने का विचार आया। क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा ने बताया कि क्लब ने इस हेतु वाहनों‌ व पशु गाड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाना तय किया। संयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह भी चल रहा है। ऐसे में इस कार्य को पूरा करने की रूपरेखा तैयार की गई।


क्लब सचिव प्रशांत कल्ला के अनुसार इस कार्य को ट्रैफिक पुलिस की अगुवाई में करना तय किया गया। आज इसके तहत ट्रैफिक पुलिस, उप अधीक्षक दीपचंद के निर्देशन में नेशनल हाइवे 11 स्थित हल्दीराम प्याऊ के समीप खड़े होकर आने जाने वाले ट्रकों, ट्रैक्टरों सहित दुपहिया व तिपहिया वाहनों व ऊंट गाड़ों पर रेडियम रिफ्लेक्टर चस्पा किए। 


प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी ने बताया कि जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया की अगुवाई में ट्रैफिक इंचार्ज बीकानेर प्रदीप सिंह चारण को रिफ्लेक्टर सुपुर्द किए गए। 

इस दौरान जिला सचिव विनय हर्ष सहित आकाश बैगाणी, गौरव अग्रवाल, निपुण राठी, प्रद्युमन पुरोहित, नितेश स्वामी, नटवर जोशी, रोहित पचीसिया, प्रशांत पेड़ीवाल, कमल राठी आदि के द्वारा मास्क वितरित किए गए। 





Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*