बीकानेर@ कल नोखा में फोटोग्राफर एसोशियशन संघ बीकानेर, (नोखा इकाई )द्वारा वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान समारोह ओर संघ के नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष ,रामप्रताप पानेचा व महासचिव- सुनील धीर ,कोषाध्यक्ष- विजय कुमार बोड़ा का स्वागत करके हार्दिक बधाई दी । कस्बे के वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया, नोखा फोटोग्राफर ईकाई के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम,नोखा फोटोग्राफी क्षेत्र के भीष्म पितामह मोहनलाल सोनी, घनश्याम जोशी, भँवर शर्मा, दीनानाथ सोलंकी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष रामप्रताप, सुनील धीर ओर विजय बोरा व बीकानेर व नोखा कस्बे के काफी संख्या में फोटोग्राफर हुए शामिल, 25 साल बाद आयोजित कार्यक्रम में सभी फोटोग्राफर एक दूसरे से मिलकर नएवर्ष की शुभकामनाएं दी संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा हम सब मिलकर नए आयाम देकर मजूबत बनाएगे नई सोच ,नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।
कार्यक्रम में नोखा के दो दिवंगत वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रीकृष्ण पँवार, महेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी।