चोरी और नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार, भुआ बनाकर घर मे कर डाली लाखो की चोरी

0
बीकानेर बुलेटिन



कोटगेट पुलिस ने चोरी एवं नकबजनी का पर्दाफाश करते चोर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हुए पुलिस ने लाखों रुपये आभूषण भी बरामद किये है । पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को धोबी तलाई निवासी यासमीन बानो ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 2 जनवरी से 4 जनवरी के बीच कोई व्यक्ति उसके घर का ताला तोड़कर घर से सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया। 

परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई संजय सिंह द्वारा शुरू की गई। इस चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। जिसमें कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए परिवादिया के घर में रहने वाले सरदारशहर चूरू निवासी रहमान पुत्र इब्राहिम पर शक हुआ और हिरासत में लेते हुए गहनता के साथ पूछताछ की तो चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। 

पुलिस के अनुसार आरोपी रहमान परिवादिया को अपनी बुआ बनाकर करीब साल भर से इनके साथ ही रह रहा था और विश्वास पात्र बनकर घर की सारी जानकारियां प्राप्त कर ली। आरोपी ने घर की एक चाबी अपने पास रख ली। 2 जनवरी को परिवादिया अपने पीहर चूरू गई तब रहमान भी उनके साथ चूरू गया, मगर 3 जनवरी को रहमान वापस बीकानेर आया और घर से जेवरात चोरी कर वापस सरदारशहर चला गया। 

पुलिस के अनुसर परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो शक की सुई रहमान पर टीकी। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को कबूल किया। जिससे पुलिस ने लाखों रुपये के आभूषण बरामद किये।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*