बीकानेर@ दिनांक 06.01.2021 को परिवादी दीपक भोजक निवासी बेणीसर बारी के अन्दर बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोटगेट के पास गोपीपति मन्दिर को मे दिनाकं 05.01.21 को शाम 08 बजे मन्दिर बन्द करके घर पर चला गया था।
सुबह 06.30 बजे मन्दिर आया तो पीछे के दरवाजे का ताला नही था मन्दिर के अन्दर से भगवान श्री रामचन्द्र जी के चांदी के तीर व धनुष भगवान श्री कृष्ण जी की चांदी की बासुरी, प्रसाद की पांच कटोरी चादी की, मुर्तीयों के पहनाए हुवे चांदी के मुकुट, दो सिहासन चांदी के एक छोटा व एक बड़ा मुर्तियों को पहनाऐ चांदी के गहने आदि को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया जिसपर मुकदमा दर्ज कर तफतीश रामकरण सिंह सउनि के सुपुर्द की गई।
पुलिस ने टीम का किया गठन:- उक्त चोरी के सम्बन्ध में विश्व हिन्दु परिषद व आम जन में काफी आक्रोस था व धरना प्रर्दशन की काफी सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुवे। पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व सुभाष चन्द्र शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त नगर के निर्देशानुसार रात्री में चोरी की वारदातो को रोकने के लिए थानाधिकारी सजंय सिह उनि पुलिस थाना कोटगेट के द्वारा थाना से रामकरण सिंह सउनि, नन्दराम हैड कानि 93 , महावीर प्रताप हैड कानि 46, पवन कुमार कानि 2132, मुकेश कानि 407, राकेश कानि 818 की टीम का गठन किया गया।
मन्दिर में चोरी की घटना को देखते हुवे उक्त गठित टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग अलग जगह के सीसीटीवी फुटेज चके किये जिस पर संदिग्ध नकबजनों की गतिविधियों पर नजर रखते हुवे वर्तमान मे काने कहा रह है व किस कार्य में सलिप्त है की जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में संदिग्ध दीपक बाल्मिकी के बारे में स्टीक जानकारी प्राप्त की तो प्रकरण हाजा के माल की चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर दीपक पुत्र चोरूराम जाति वाल्मिकी उम्र 50 साल निवासी हरिजन बस्ती बडी गुवाड बीकानेर को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गयी जिसपर दीपक हरिजन द्वारा उक्त वारदात करना कबुल किया गया। जिसपर दीपक वाल्मिकी को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जे से चोरी किया माल बरामद किया गया मुल्जिम से शहर में चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पुछताछ की जा रही है।