बीकानेर@ जाखासर गांव में पुलिस द्वारा अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला करने के मुख्य आरोपी प्रेमसिंह को बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब रहे कि 17 दिसंबर को जाखासर गांव में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था और आरोपी को छुड़ाकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रेम सिंह जाति राजपूत 28 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने आरोपी प्रेमसिंह को जेल भेजने के आदेश दिए। इस पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।