बीकानेर@ मुक्तिधाम मुक़ाम में शनिवार रात्रि में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी की। नोखा टाइम्स को प्राप्त जानकारी के अनुसार बिश्नोई समाज के सबसे बड़े तीर्थस्थल मुकाम मन्दिर में चढ़ावे के लाखों रूपये लेकर फरार हो गए। गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने मंदिर के मुख्य दानपात्र को तोड़ा व चोरी की। वही गुरु जम्भेश्वर मन्दिर की समाधि स्थल का ताला तोड़ने में सफल नही हो सके। चोरी की पूरी घटना रात एक बजे के समय पर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है।