बीकानेर। युवा उद्यमी एंव भाजपा नेता दिपक पारीक को विप्र फाउण्डेशन का राष्ट्रीय सचिव मनोनित किये जाने से फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर का संचार हुआ है।
जानकारी में रहे कि दीपक पारीक राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यो में भी अग्रणीय है। सामाजिक सेवा कार्यो में भागीदारी को देखते हुए विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद की अनुशंसा व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.सुनील शर्मा के अनुमोदन पर राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा ने दीपक पारीक को राष्ट्रीय सचिव मनोनित करने के उन्हे राजस्थान जोन-1 बी का प्रभारी भी बनाया गया हैं।
श्रीडूंगरगढ में पालिका चुनावों को लेकर गरमाया माहौल
बीकानेर। जिले की श्रीडूंगरगढ नगर पालिका के लिये हो रहे चुनावों को लेकर नामांकन के आखिरी दिन एक माकपा प्रत्याशी के नामांकन मामले को लेकर माहौल इस कदर गरमाय गया कि मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ विधायक गिरधारी महिया सोमवार सुबह अपनी पार्टी प्रत्याशी असलम का नामांकन दाखिल करवाने के लिये पहुंचे थे।
उन्होने एसडीएम कार्यालय में नामांकन जांच करवाने,जमानत राशि जमा करवाने के लिए टेबल पर रखा। इसी दौरान पास में खड़े एक युवक ने नामांकन अपने हाथ में ले लिया और देेखते ही देखते उस नामांकन को फाड़ दिया। इससे मौके पर हंगामा हो गया और विधायक महिया ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए घटना के विरोध में अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर जाम लगा दिया।