मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित 5 वा धर्मेंद्र गोल्ड कप फाइव ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को चार मैच खेले गए
आयोजन समिति के आशुतोष पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया की मैच के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय स्वामी, फुटबॉल खिलाड़ी आशुतोष रंगा,शांतिस्वरूप पुरोहित थे
मीडिया प्रभारी नवरत्न जोशी ने बताया कि शनिवार को भी 3 मैच खेले जाएंगे एवम टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा
आयोजन प्रभारी देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि मैच के सफल आयोजन के लिए आशीष दुबे,महावीर शर्मा,त्रिभुवन ओझा,श्याम हर्ष,नारायण बिस्सा,शिवशंकर शर्मा मैच रेफरी के रूप में अपनी सेवायें दे रहे है
आयोजन के दौरान भरत ओझा,हिमेश शर्मा, मनन ओझा,दीपक ओझा कार्यकर्ता के रूप में मैदान में मौजूद रहे