कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को सौपी बड़ी जिम्मेदारियां

0

 


नई दिल्ली।जानकारी के अनुसार केरल सहित अन्य राज्यों में होन वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताते हुए उन्हे केरल चुनाव प्रबंधन का काम सौंपते हुए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. वहीं गहलोत के साथ लुइजिनो फैलेरियो और जी. परमेश्वर को भी चुनाव का जिम्मा सौंपा है.उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद भी है।


कांग्रेस आलाकमान ने प.बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में होने वाले चुनावों को लेकर भी सौंपी जिम्मेदारियां

जानकारी के अनुसार इस साल प.बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों में अन्य पार्टियों ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है. वहीं कांग्रेस ने भी यहां होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयरी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी के आलाकमान की ओर से असम का भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, शकील अहमद को जिम्मा सौंपा गया है. वहीं तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में वीरप्पा मोइली, एम पल्लम राजू, नितिन राउत को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि प. बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए बीके हरिप्रसाद, आलमगीर आलम, विजय इंद्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*