बीकानेर (गंगाशहर)का गौरव बढ़ाने वाले डॉ रवि बाँठिया को दिनांक 18 जनवरी को लखनऊ स्थित SGPG केम्पस मे उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन के हाथों MCH यूरोलोजी का पुरस्कार प्रदान किया गया ! डॉक्टर रवि गंगाशहर के धूड़मल जी के पौत्र एवं विजय कनक बाठिया के सुपुत्र वर्तमान मे लखनऊ के SGPGI अस्पताल मे UROLOGY MCH विभाग मे अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है इस उपलब्धि को सुन गंगाशहर बीकानेर के वासियो मे ख़ुशी की लहर छा गई है !