बीकानेर@ जब जनता ठान से तो क्या कुछ नहीं कर सकती इसका साक्षात उदाहरण है, शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर। शास्त्री नगर निवासियों के आपसी जनसहयोग से बनाए गए ५ द्वारों एवं सीसीटीवी सुविधा का आज लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायिका सुश्री सिदधि कुमारी, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट एवं सचिव, नगर विकास न्यास सुश्री सुनीता चौधरी रहे। विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी ने इन जनप्रयासों की प्रसंशा की एवं योजना के पीछे नाले की समस्या के निराकरण की प्रतिबद्धता जतायी। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने हाई मास्ट लाइट एवं सफाई कर्मिकों की उपलब्धता पर सहमति जताई एवं जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। एडीएम सुश्री सुनीता चौधरी ने भी योजना वासियों के प्रयासों की सराहना की एवं महिलाओं की विशेष सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में योजना के परिवारों से खुल कर सामने आने का अनुरोध किया। उन्होंने इन सभी कार्यों को दूसरे नागरिकों के लिए एक मिसाल बताया।
विकास कार्यों की वृहदध शृंखला में शास्त्री नगर आवासीय कॉलोनी में निम्न कार्यों का समापन हाल ही में किया गया है
- योजना में रहवासी परिवारों की सुरक्षा हेतु पाँच दवारों का निर्माण
- समाजकंटक गतिविधियों की रोकथाम एवं निरंतर निगरानी हेतू सी.सी.टी.वी. का प्रतिष्ठापन
- योजना के पीछे बहने वाले नाले के सहारे सघन सफाई एवं वृक्षारोपण अभियान
- शास्त्री नगर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणों को हटा तारबंदी एवं हरित पट्टी का निर्माण
- सम्पूर्ण योजना में सघन स्वच्छता अभियान
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता ने अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच संचालन श्री नीरज शर्मा, श्री महेन्द्र शर्मा एवं श्री रचित खंडेलवाल ने किया। शास्त्री नगर के श्री कुणाल कोचर, श्री अशोक यादव, श्री सचिन गुप्ता, श्री संजय त्यागी, श्री रोहित शर्मा, श्री सुरेश लोहिया, श्री हरीश शर्मा, श्री महेश गुप्ता, श्री मोहित तंवर, श्री भूपेंदर, सौए ओमप्रकाश मोटी ने सभी निवासियों एवं अतिथियों को धन्यवाद दिया। समाजसेवी आदर्श शर्मा भी इस अवसर पर उपस्तिथ रहे। इन सभी विकास कार्यों का उल्लेखनीय तथ्य यह है की ये सभी कार्य सम्पूर्ण रूप से जनसहयोग द्वारा एकत्रित राशि एवं जनश्रम से संकल्पित किए गए है।