बीकानेर । जिले में खाजूवाला ब्लाक की शिवनगर राजकीय
स्कूल में करंट लगने से छात्र की मौत को लेकर उपजे जनाक्रोश के बाद स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र जाटोलिया ने विभागीय जांच विचाराधीन रखते हुए छात्र की मौत के मामले में नामजद अध्यापक को निलंबित कर दिया है। जानकारी में रहे कि राजकीय शिवनगर स्कूल में गुरूवार को हुई दुखद घटना में करंट की चपेट में आने से स्कूली छात्र अनिल दान की दर्दनाक मौत हो गई थी,बताया जाता है कि अध्यापक ने अनिल दान को टहनी काटने के लिये पेड़ पर चढाया था। पेड़ के ऊपर से गुजर
रही बिजली तारों की चपेट में आने पर करंट लगने से छात्र की मौके पर मौत हो गई थी। इस मामले में छात्र के पिता चमनदान निवासी तीन चक शिवनगर की रिपोर्ट पर पूगल थाना पुलिस ने
आरोपी शिक्षक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं विभागीय कार्यवाही के तहत विषय परिस्थितियों को देखते हुए एवं जांच विचाराधीन रखते हुए वरिष्ठ अध्यापक
को असैनिक सेवाओं नियम के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस अवधि में उक्त शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलायत रहेगा।