सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम दिन को नो टोबैको डे के रूप में मनाते हुए समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को सघन चालानिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। पल्स पोलियो अभियान के साथ साथ क्षेत्र के तंबाकू विक्रेताओं से कोटपा एक्ट के शत-प्रतिशत पालन की समझाइश भी की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों, नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने वालों तथा संबंधित साइन बोर्ड न लगाने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।