बीकानेर@ गंगाशहर की 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी 22 वर्षीय प्रफुल्ल वाल्मीकि ने डेढ़ वर्ष पहले प्रथम बार दुष्कर्म किया। डेढ़ साल पहले जब वह स्कूल जा रही थी तो आरोपी उसे जबरदस्ती कहीं ले गया, जहां आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से जब भी मौका मिलता है आरोपी डरा धमकाकर नाबालिग से दुष्कर्म करता है। मामले की जांच शुरू की गई है। जांच थानाधिकारी राणीदान चारण कर रहे हैं।