नगरपालिका आम चुनाव के लिए समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां करें प्रकोष्ठ प्रभारी - मेहता

0

 


समन्वय से कार्य करने के निर्देश

नगर पालिका आम चुनाव 2021 के लिए प्रकोष्ठ गठित

बीेकानेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि नगर पालिका आमचुनाव के लिए प्रकोष्ठ प्रभारी सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से कर लें। मेहता ने शुक्रवार को नगर पालिका आमचुनाव के सम्बंध में गठित प्रकोष्ठ की बैठक में ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की शतप्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी आपस में समन्वय रखें। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। मतदान से पूर्व सभी मतदान कार्मिकों के समुचित प्रशिक्षण के लिए नगर निगम उपायुक्त और नियुक्ति व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सभी व्यवस्थाएं देखेंगे। 



राउंड द क्लोक चले मतदान कंट्रोल रूम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरपालिका आम चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम उचित तरीके से चालू रहे। कंट्रोल रूम में कार्मिकों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही यदि कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में आवश्यक रूप से दी जाए। मेहता ने कहा कि मतदान के बाद स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे।

चुनाव खर्च पर रहेगी नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने कहा कि चुनाव खर्च पर बारीकी से नजर रखने के लिए इलेक्शन एक्सपेन्डिचर माॅनिटरिंग व आदर्श आचारण संहिता शिकायत प्रकोष्ठ अतिरिक्त सतर्कता से कार्य करें। निर्वाचन के दौरान  आदर्श आचरण संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों की पृथक से पंजिका संधारण एवं जांच प्रतिवेदन तैयार कर नियमित रूप से भेजें जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डाक मतपत्रों के मुद्रण में किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए, सभी प्रकोष्ठ अपने यहां आवश्यक कार्मिकों की जल्द से जल्द नियुक्ति करें। मेहता ने कहा कि अधिकारी अपने अनुभव का लाभ उठाएं, प्रकोष्ठ टीम के साथ बैठें और विभिन्न गतिविधियों की तैयारी कर लें। प्रकोष्ठ बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन)बलदेवराम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा सहित सम्बंधित प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

ये होंगे प्रकोष्ठ प्रभारी

नगर पालिका आम चुनाव 2021 को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 15 प्रकोष्ठों का गठन कर, अधिकारियों को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दी गई है।

निर्वाचन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक तथा कानून व्यवस्था एवं जोनल, सैक्टर, एरिया मजिस्टेªट नियुक्ति प्रकोष्ठ व यातायत और वाहन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा होंगे। इसी तरह ईवीएम प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली तथा नियुक्ति एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा होंगे।

इलेक्शेन मैनेजमेंट, डिप्लोयमेंट, कम्युनिकेशन प्लान, विडियोग्राफी, फोटोग्राफी काॅल सेन्टर व पूछताछ कक्ष प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर बिन्दु खत्री, सामान्य व्यवस्था एवं पर्यवेक्षक समन्वय प्रकोष्ठ, इलेक्शन एक्सपेन्डिचर माॅनिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता पालना व शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सचिव नगर निकास न्यास नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मतपत्र मुद्रण, निर्वाचन भंडार, पीओएल प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी यशवन्त भाकर होंगे।

मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष, स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश तथा डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा गोपाल राम बिरदा होंगे। इसी तरह लेखा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी वित्त निंयत्रक मुख्य अभियंता सिंचाई क्षेत्र विभाग संजय धवन, रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट, मतदान कार्मिक परिचय पत्र कल्याण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बीकानेर सुमन शर्मा तथा आईटी व डाटा अपलोडिंग, सांख्यिकी एवं सूचना संप्रेषण प्रकोष्ठ के प्रभाारी अधिकारी उपनिदेशक सांख्यिकी सीएडी ई.गा.न.प. धर्मपाल खींचड़ होंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*