जयपुर। पति से अनबन के बाद एक महिला ससुराल छोड़कर चली गई। वह अपने प्रेमी के साथ जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। ऐसे में नाराज पति ने रैकी कर पत्नी का पता लगाया और फिर उसकी पिटाई कर प्रेमी का अपहरण कर सीकर ले गया। वारदात के बाद महिला ने कालवाड़ थाने में पुलिस को सूचना दी।
पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया। तब मोबाइल लोकेशन के आधार पर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में लिसाडिय़ा गांव से पुलिस ने अपहृत प्रेमी को मुक्त करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार भी बरामद कर ली है। जिसमें अपहरण किया गया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलवीर सिंह (26) निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर का है। आपसी अनबन के बाद उसकी पत्नी नेहा ने दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करवा रखा था। वह ससुराल छोड़कर अलग हो गई।
पिछले कुछ समय से कालवाड़ इलाके में रॉयल सिटी स्थित लक्ष्मी नगर में अपने दोस्त मुकेश सैन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वहीं, मुकेश सैन भी विवाहित है। वह भी पत्नी व बच्चों को अकेला छोड़कर नेहा के साथ रह रहा था।
झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि माचवा स्थित रॉयल सिटी की रहने वाली नेहा ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 20 दिसंबर को शाम 7 बजे उसका पूर्व पति बलबीर सिंह अपने दोस्त के साथ सफेद रंग की गाड़ी लेकर रॉयल सिटी माचवा आया था। तब वह अपने दोस्त मुकेश सैन के साथ मौजूद थी। नेहा का आरोप है कि बलबीर ने उसके साथ मारपीट की। मंगलसूत्र और मोबाइल फोन छीना। इसके बाद उसके दोस्त मुकेश सैन को जबरन अपनी गाड़ी में पटककर ले गया। घटना के बाद कालवाड़ थानाप्रभारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर जयपुर ग्रामीण और सीकर जिले के रींगस व श्रीमाधोपुर पहुंची।