विवाहिता को डरा धमका कर करता रहा देह शोषण, गैंगरेप के बाद विवाहिता की हालत बिगड़ी

0

 


बीकानेर । सदर थाना इलाके की एक विवाहिता ने मकान के सौदागर पर देह शोषण का आरोप लगाते हुए उसके दोस्तों पर भी गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया है। अपने पति के साथ हाजिर थाना हुई पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया कि हमारे मकान की बेचवानी के सिलसिले में संपर्क में आया विक्रम सिंह ने एक बार डरा धमका कर मेरे साथ दुष्कर्म किया और पति बेटों को जान से मरवाने का भय दिखाकर बीते कई महिनों से लगातार देह शोषण कर रहा है। इस दरमयान आरोपी ने मेरे अश्लील फोटो खींच लिये और बलैकमेल करने लगा। 

इसके बाद बदनामी का भय दिखाकर मुझे रायसर के पास एक रिसोर्ट में ले गये जहां अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया इससे मेरी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने इस मामलें पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी विक्रम सिंह, रायसर निवासी राजूसिंह और एक अन्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है। पीडि़ता ने बताया कि मेरे पति ने विक्रम सिंह को मकान बेचा था, इसके सिलसिले में वह हमारे घर आने जाने लगा मैंने उसे कई बार टोका कि पति की मौजूदगी में हमारे घर आया करो लेकिन वह नहीं माना और एक दिन घर में मुझे अकेली देखकर दबोच लिया और दुष्कर्म किया, लोकलाज के चलते मैंने परिजनों को यह बात नहीं बताई। इससे आरोपी के हौंसले बढ़ गये और वह मेरे पति बेटों को जान से मरवाने का खौफ दिखाकर आये दिन घर आकर दुष्कर्म करने लगा। उसने मेरे  अश्लील फोटो खींच लिये और समाज में बदनाम करने का भय दिखाकर अपने साथ जोर जबरदस्ती रायसर रोड़ के एक रिसोर्ट में ले गया, जहां मुझे नशीली गोलियाँ खिला दी और नशे की हालत में मेरे साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने अपने दोस्तों को भी रिसोर्ट में बुला लिया जिन्होंने बारी बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया। इस मामले की जांच कर रहे सीओ सदर पवननभदौरियां ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाकर उसके मजिस्ट्रेट बयान कराये जायेंगे।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*