नशीली गोलियों के साथ गंगाशहर निवासी सहित एक आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।  नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय जाब्ते ने अलग-अलग समय में इन दोनों युवकों को दबोचा है। पहली कार्रवाई में मलखेड़ा पीएस उद्योग नगर सीकर हाल बच्छासर निवासी 29 वर्षीय विष्णुसिंह पुत्र बाबुसिंह राजपूत को पुलिस ने मुरलीधर नगर सेक्टर एफ में 25 हजार नशीली गोलियों के साथ दबोच लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी सुजानदेसर रोड़ गंगाशहर निवासी 26 वर्षीय शिवजगत सारस्वत पुत्र शिवभगवान सारस्वत को संसोलाब के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरजे 07 सीसी 6435 नंबर की कार में था, उसके कब्जे में 24500 नशीली गोलियां मिली। पुलिस ने कार व गोलियां जब्त कर लीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार गंगाशहर निवासी शिवजगत सारस्वत का घड़सीसर रोड़ पर जनता मेडिकल नाम से स्टोर है। वहीं विष्णुसिंह खुली बिक्री करता है। सभी गोलियां ट्रोमाडोल नाम की हैं। 

एसपी प्रीति चंद्रा के आदेश पर मामले की जांच गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल को दी गई है।

उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी शैलेंद्र सिंह इंदोलिया व वृताधिकारी सुभाष शर्मा के सुपरविजन में ऑपरेशन प्रहार के तहत थानाधिकारी गोविंद सिंह ने यह कार्रवाई की है।

कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी गोविंद सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामनिवास, बलवीर, वासुदेव, लखविंद्र व योगेंद्र शामिल थे। बड़ी कार्रवाई करने एसपी प्रीति चंद्रा ने टीम को प्रशंसा पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*