बीकानेर@ जिला पुलिस अधीक्षक के मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर कड़े निर्देशों के बाद पुलिस पिछले कई दिनों से अलर्ट मोड पर है। इसके चलते शुक्रवार को नाल पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक जैसलमेर गंगानगर बाईपास से जा रहा है जिसमें अवैध रुप से शराब भरी हुई है। इस पर नाल सीआई विक्रम सिंह ने कार्यवाही तुरंत नाकाबंदी कर दी तभी एक ट्रक आया जिसको रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब भरी हुई मिली। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ट्रक चालक के पास गेहूं की बिल्टी मिली है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।