बीकानेर@ कोरोना काल के दौरान बीकानेर और प्रेस ऑफ़ प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर्स ऑफ इंडिया Ap3i के दो वरिष्ठ साथी छायाकार ओम मिश्रा और Ap3i के पूर्व अध्यक्ष बसंत व्यास के निधन पर संस्था की ओर से बीकानेर के सभी छायाकार ने मिलकर एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जिसमें शहर के वरिष्ठ छायाकार स्टूडियो संचालकों और युवा फोटोग्राफर सहित फोटो जर्नलिस्ट ने मिलकर इन दोनों छाया कारों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान संस्था के संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रदीप सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष अजीज भुट्टा,पूर्व अध्यक्ष मनीष पारीक, अध्यक्ष नौशाद अली,महासचिव दिनेश गुप्ता, यादवेंद्र व्यास, आलम सिंधी ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर रामप्रताप, सुनील धीर, विजय बोड़ा, रूप कुमार पुरोहित, चन्द्र शेखर व्यास,आनंद व्यास,अशोक कुबेरा,दाऊ व्यास, हनुमान व्यास, त्रिलोक व्यास, विजय मूंधड़ा, महेश कुमार, प्रीतम सुथार,सचिन मित्तल,गौरव मित्तल, जितेंद्र व्यास और राजेश सोनी सहित कई छायाकार शामिल हुए इस दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्ष अजीज भुट्टा कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिवंगत आत्माओं के बारे में जानकारी देते हुए कई तरह के अनुभव सुनाए। सभा के समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।