बीकानेर@ राज्य सरकार के कार्मिक (क-1) विभाग की ओर से सोमवार देर रात 56 आईपीएस के तबादले किए गए। बीकानेर पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमति प्रीति चन्द्रा को लगाया है। वही हाल ही में बीकानेर लगाए गए पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां को झुंझुनूं लगाया है।
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश जारी किए। आईपीएस प्रीति चन्द्रा को भीलवाड़ा से यहां लगाया गया है। वहीं करीब दो साल से खाली पड़े भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पद पर आईपीएस डॉ. गगनदीप सिगला को लगाया गया है।
पिछले कई दिनों से प्रदेश मुख्यालय पर आईपीएस के तबादलों को लेकर माथापच्ची चल रही थी जो अब पूरी हो गई है। सोमवार को बीकानेर मुख्यालय के अलावा बीकानेर रेंज के हनुमानगढ़ और चूरू के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला गया है। विदित रहे कि पिछले काफी समय से बीकानेर में बढ़ रहे अपराधों के कारण पुलिस अधीक्षक को बदलने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी।