बीकानेर@ पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में नयाशहर पुलिस ने आज चालान पेश कर दिया है। बीकानेर पोक्सो कोर्ट के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी दुष्कर्म के मामले में महज तीन दिवस में चालान पेश कर दिया गया हो। 6 जनवरी की रात को आरोपी 27 वर्षीय प्रेमकुमार मेघवाल ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। देर रात सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोच लिया। 7 जनवरी को गिरफ्तारी और मुकदमे से चालान पेश करने के बीच दो अवकाश आ गये। वहीं सोमवार को कोर्ट खुलते ही चालान पेश कर दिया गया। आरोपी प्रेमकुमार अभी न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में बंद है। बता दें कि एसपी प्रीति चंद्रा ने 6 जनवरी को पदभार ग्रहण किया था। इसी रात यह वारदात हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसपी प्रीति चंद्रा इस समय मुख्यालय के काम से जयपुर थीं, मगर हर आधे घंटे में एसपी अपने अधिनस्थ अधिकारियों से कार्रवाई का अपडेट लेती रहीं। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार स्पीडी एक्शन हेतु एसपी के स्पष्ट निर्देश मिले थे। एसपी ने इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लेते हुए आरोपी को अतिशीघ्र सजा दिलवाने की ओर काम करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अतिसंवेदनशील मामले में तत्परता दिखाई।
ऐसा माना जा रहा है कि मामले में अतिशीघ्र ही आरोपी को सजा हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी व सीओ सिटी के निर्देशन में थानाधिकारी गोविंद सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं आरोपी की पहचान से गिरफ्तारी तक की प्रक्रिया में शहर के सभी सीओ व थानाधिकारियों सहित कई सब इंस्पेक्टरों व पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीमें गठित की गई थी। ज्ञात रहे कि नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने इस मामले में आशानुरूप परिणाम देते हुए नयाशहर थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल की उम्मीद जगा दी है।