स्वास्थ्य मंत्री का एलान, आने वाले कुछ दिनों में देशवासियों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन ,देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 18139 नए मामले, 234 लोगों की हुई मौत

0

 


चेन्नई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि 'अगले कुछ दिनों' में 'हमारे देशवासियों' के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी. चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन ड्राइ रन का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वरकर्स को लगेगी.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''कुछ समय में ही भारत ने वैक्सीन निर्माण में बहुत अच्छा काम किया है. आने वाले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में, हम अपने देशवासियों को यह वैक्सीन देने मे सक्षम होंगे. यह सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी फिर बाकी फ्रंट लाइन वर्कर्स को. ड्राइ रन के दौरान लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.''


भारत में दैनिक मामलों में कमी आना जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 18 हजार 139 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 234 लोगों की मौत हुई है. देश में रिकवरी की दर 96.36 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.


कल कोरोना से बीस हजार 539 लोग ठीक हुए 



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*