बीकानेर। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट-2021 वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह एवं 15 वां सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन माणक गेस्ट हाऊस के पास नोखा रोड, किश्मीदेसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री एवं वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी एवं माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिह थे जिन्हानें विडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से जुडकर समाज के नव दम्पतियों और समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को आर्शिवाद दिया साथ ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का 15वें सामुहिक विवाह कार्यक्रम के प्रशंसा भी की। आज गुरुवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयानन्द जी महाराज ने की। कार्यक्रम के अध्यक्ष विजयानन्द महाराज ने अपने आर्शीवचन में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा समाज हित में चलाये जाने वाले कार्यों के लिये साधुवाद प्रदान किया। आज के कार्यक्रम में नगर निगम बीकानेर महापौर ने महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करते हुये समाज में जागृति की बात कही। आज के आयोजन में 30 जोडे परिणय सूत्र में बंधे एवं लगभग 200 से ज्यादा 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रशंसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में भावना अवार्ड के तहत सुश्री जया मेघवाल पुत्री प्यारेलाल निवासी लक्ष्मणगढ, सीकर को 10वीं. में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान एवं उषा खुराव पुत्री मूलाराम को 12वी. में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में 10वीं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुश्री. चारूल देवडा, पुत्री राजकुमार देवडा निवासी बीकानेर एवं 12वीं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुश्री जया मेघवाल पुत्री शंकरलाल निवासी रिडमलसर पुरोहितान को भावना आवार्ड से सम्मानित किया गया। भावना अवार्ड के तहत टाॅपर छात्राओं को 11000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन में किसी महत्वपूर्ण सामाजिक व शिक्षा प्रद विषय में चिंतन व विचार प्रकट करते हैं इसी क्रम में आज का विषय था आपदा को अवसर में कैसे बदले इसमें 30 ये अधिक प्रतिभागीयों ने भाग लिया जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल हमारे देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व का उदाहरण देते हुये आपदा को अवसर में बदलने का उदाहरण दिया जिसको सुनकर पण्डाल में तालियों की गडगडाहट से गुंज उठा।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस कोरोनाकाल में कई लोगों की जिन्दगीयां छीन गई लेकिन फिर भी हम सब ने इन मुसिबतों को झेलते हुये डर के वातावरण के बीच में भी अपने परिवार के साथ जिन्दगी को कैसा जीना है सिखा है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब कोरोना वायरस भारत में आया तो उस समय भारत के पास न तो संसाधान थे जैसे एन-95 मास्क हो अथवा पी.पी. किट थे लेकिन फिर भी विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुये आज भारत प्रत्येक दिन दो लाख से अधिक एन-95 मास्क व पी.पी. किट भी बना रहा है साथ ही भारत अपने कुशल नेतृत्व से इस महामारी में भी अवसर ढूंढा तथा आत्मनिर्भिर बनकर वैक्सीन के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने जो मिसाल पेश की वो राष्ट्र के हर नागरीक के लिये गौरवांवित करने वाला क्षण है इससे समाज के हर वग्र प्रेरणा लेते हुये इसका अनुसरण करना चाहिये । आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पुनित यज्ञ की सराहना करते हुये कहा कि यह अत्यन्त ही पुण्य का कार्य है।
जहां पर समाज के कमजोर व्यक्तियों को बच्चों की शादी के भार से मुक्ति मिलती है । केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित रूप से अर्जुन राम जी के प्रयासों से समाज के मेधावी व प्रतिभावान बच्चों को आगे बढाकर देश समाज का नाम रोशन करने में सहायता मिलेगी। आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी ने विशेष तौर से प्रधान ट्रस्टी पाना देवी मेघवाल का वर्चुअल माध्यम से अभिवादन किया साथ ही कहा कि शिघ्र ही ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत भी करूंगी।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व समस्त आगन्तुकों की अगुवाई और सम्पूर्ण व्यस्था भाजपा युवा नेता रवि शेखर मेघवाल के नेतृत्व में हुई।
आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, नव युगल जोडों, मेधावी छात्रों, पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवीयों के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया, इसके साथ ही भावाना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की प्रधान पाना देवी जी ने भी सभी अतिथियों व आगन्तुकों का धन्यवाद दिया। आज के कार्यक्रम में भाजपा नेता नन्दकिशोर सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, मोहन सुराणा, पूर्व महापौर नारायण चैपडा, कोडाराम भादू, जे.पी. व्यास, राजा सेवग, महावीर रोडा, डाॅ. बेगाराम बाना, किशन गोदारा, सहीराम जाट, महावीर चारण, अशोक बोबरवाल, अनिल शुक्ला, चुन्नीलाल हाटीला, शिव खुराव, डाॅ. सुशील माॅयल, गौरीशंकर जनागल, ओमप्रकाश ईणखिया, भैराराम चन्दल, प्रकाश बारूपाल, राज कडेला, शिव मारू, कमल गहलोत, पार्षदगण, मण्डल अध्यक्षों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने बडी संख्या में भाग लिया। मंच का संचालन अजय आर्य एवं अशोक जनागल ने की।