2013 मे बने पट्टो की एनओसी जारी करने बाबत् जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

0

 



बीकानेर@ आज दिनांक 01 जनवरी 2021 को बीकानेर नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जाकिर हुसेन नागौरी के नेतृत्व मे बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर उन्हे बताया कि 2013 में बीकानेर शहर में हजारो की तादाद मे बीकानेर नगर विकास न्यास के द्वारा पट्टे जारी किये गये थे इसमें हमारे सामाज के भी कई लोगो के पट्टे जारी हुवे थे, जिनकी एन.ओ.सी. आज तक जारी नही हुई है। जब भी एन.ओ.सी. के आवेदन किये गये न्यास द्वारा ए.सी.डी. जांच में पटटो का होना बताया। बीकानेर जिला कलेक्टर महोदय से गुजारीश की गई कि जो पट्टे जांच मे है उन्हे अलग किया जावे और जो सही है उनकी तुरन्त प्रभाव से एन.ओ.सी. जारी करने के आदेश जारी करे ताकी लोग हाउस लोन लेकर अपने मकान निर्माण करवा सके व लोन लिमिट से कारोबार को बढा सके।

शिष्ठ मण्डल में मोहम्मद हुसेन नागोरी, इकरामुदीन लोहार, जाकीर हुसेन नागौरी, मास्टर मौहम्मद इकबाल, एडवोकेट मोहम्मद असलम, इकबाल नागौरी, मेहबूब दाऊदी, अब्दूल वाहिद कुमारी, नासीर नागौरी, मोसीन लोहार व अन्य कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुवे। आज दिनांक 01 जनवरी 2021 को बीकानेर नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जाकिर हुसेन नागौरी के नेतृत्व मे बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर उन्हे बताया कि 2013 में बीकानेर शहर में हजारो की तादाद मे बीकानेर नगर विकास न्यास के द्वारा पट्टे जारी किये गये थे इसमें हमारे सामाज के भी कई लोगो के पट्टे जारी हुवे थे, जिनकी एन.ओ.सी. आज तक जारी नही हुई है। जब भी एन.ओ.सी. के आवेदन किये गये न्यास द्वारा ए.सी.डी. जांच में पटटो का होना बताया। बीकानेर जिला कलेक्टर महोदय से गुजारीश की गई कि जो पट्टे जांच मे है उन्हे अलग किया जावे और जो सही है उनकी तुरन्त प्रभाव से एन.ओ.सी. जारी करने के आदेश जारी करे ताकी लोग हाउस लोन लेकर अपने मकान निर्माण करवा सके व लोन लिमिट से कारोबार को बढा सके।

शिष्ठ मण्डल में मोहम्मद हुसेन नागोरी, इकरामुदीन लोहार, जाकीर हुसेन नागौरी, मास्टर मौहम्मद इकबाल, एडवोकेट मोहम्मद असलम, इकबाल नागौरी, मेहबूब दाऊदी, अब्दूल वाहिद कुमारी, नासीर नागौरी, मोसीन लोहार व अन्य कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुवे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*