2 मिनट में 2 लाख तक का लोन देगा पेटीएम

0

 


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की इस मुश्किल घड़ी में अगर पैसे की किल्लत हो जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. पसर्नल लोन लेने वालों के लिए यह काम की खबर है. अब देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरूआत की है.


सिर्फ 2 मिनट में ले सकेंगे लोन

पेटीएम की यह सर्विस साल में सभी दिन उपलब्ध होगी. इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 2 मिनट में लोन मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा, “पेटीएम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रब्यूशन पार्टनर है और उन्हें वेतनभोगियों, छोटे व्यवसाय के मालिकों और प्रोफेशनल्स को लोन की सर्विस पहुंचाने में मदद मिलेगी.ये लोन एनबीएफसी और बैंकों की तरफ के जरिए दिए जाएंगे.”


2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन की सुविधा

पेटीएम की इस सर्विस जरिए की 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है. ये लोन क्रेडिट स्कोर और शॉपिंग के पैटर्न के आधार पर मिलेगा. आप ये लोन 18-36 महीनों की ईएमआई में चुका सकते हैं.

कैसे मिलेगा लोन?

पेटीएम ऐप में ही "पर्सनल लोन" का टैब होगा जहां से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा और लोन एकाउंट भी यहीं से मेन्टेन किया जा सकेगा. पेटीएम ने बताया है कि यह पूरी प्रक्रिया 100 फ़ीसदी डिजिटल होगी यानी के कोई भी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी. इस पूरी प्रक्रिया में लोन बैंक और एनबीएफसी देंगे जबकि पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका में रहेगा.

लोन को आसान बनाना है पेटीएम का उद्देश्य

पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता ने कहा, ”हमारा मकसद इंस्टैंट पर्सनल लोन को सेल्फ एंप्लॉई, नए क्रेडिट इंडिविजुअल और यंग प्रोफेश्नल्स के लिए सुलभ बनाना है, जिन्हें तत्काल खर्चों का हिसाब-किताब बैठाने के लिए पर्सनल लोन आसानी से मिल सके और उनके सपने पूर करने में कोई बाधा न आए.”


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*