राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में अब रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कोविड-19 बैठक में इस तरह के दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में कहा कि हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना होना आवश्यक है अगर इसकी पालना नहीं की गई तो संक्रमित हो की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत ना आए कि सख्त निर्णय लेने पड़े। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके जानकारी दी है।