बीकानेर-दादर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी से

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं यात्री सेवा समिति पिछले लंबे समय से बीकानेर दादर रेलगाड़ी को बीकानेर से प्रतिदिन चलाने की मांग करता आ रहा है । अब गाडी संख्या 04707/04708 बीकानेर- दादर-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी के रूप में चलेगी ।

गाडी संख्या 04707 बीकानेर-दादर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से प्रतिदिन 07.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे दादर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708 दादर -बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 18 जनवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक दादर से प्रतिदिन 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मारवाड मुंडवा, मेडता रोड, गोटन, राई का बाग, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बांध, पिण्डवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, कलोल, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 


बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेड आर यू सी सी सदस्य नरेश मित्तल, यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, डॉ एस एन हर्ष, अनंतवीर जैन व भगवती प्रसाद पारीक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे एवं मंडल रेल प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल का आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*