बीकानेर,18 जनवरी। उम्र कभी काबिलियत का पैमाना नहीं होती यह सिद्ध किया है बीकानेर के 12 साल के अभिषेक हर्ष ने । बनाई है। बीकानेर के हर्षों के चौक में रहने वाले अभिषेक हर्ष पुत्र इन्द्रचंद हर्ष ने दो दो अलग अलग तरीके की वेबसाइट बनाने का कारनामा उस उम्र में कर दिखाया है जब इस उम्र के बच्चें सिर्फ अपनी पढ़ाई जैसी खेलने जैसी गतिविधियों में व्यस्त रहतें है।
हर्ष ने बताया कि उन्होंने दो तरीके की वेबसाइट बनाई है जिसमे एक का नाम बीकानेरी हस्ती- ए लॉकल मीडिया वेबसाइट है तो दूसरी ई-कॉमर्स की हर्ष गारमेंट है जो हर्ष के घरवालों की ही दुकान है। हर्ष ने हर्ष गारमेंट ई कॉमर्स जैसी वेबसाइट अमेजन और अन्य को देखकर किया है। वही बीकानेरी हस्ती एक तरीके की सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसे हर्ष द्वारा अनुमति देने पर ही आगे शुरू किया जा सकता है। आप भी चाहे तो https://bikanerihasti.tk/ और https://www.harshji.store/ का लिंक खोलकर देख सकते है। फिलहाल हर्ष इन एप्प्स के वर्शन पर काम कर रहा है।