बीकानेर। पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। लूट, डकैती व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों में अब पुलिस का खौफ नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। कल रात नयाशहर थाना क्षेत्र में फिर एक दुकानदार के साथ लूट का मामला सामने आया है।
इसको लेकर रामनिवास पुत्र रामेश्वरलाल जाट ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का कहना है कि वह कल रात 8 बजे अपनी दुकान से घर जा रहा था। वह डूडी पेट्रोल पम्प के पास वाली गली में पहुंचा तब अज्ञात लड़के मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और मुझे धक्का देकर दुकान का थैला छीनकर भाग निकले। परिवादी ने बताया कि इस थैले में एक लाख बीस हजार रुपये व दुकान की बही खाता थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।