007 गैंग के पांच खूंखार अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा

0
बीकानेर बुलेटिन




जिले की नई एसपी का प्रो-एक्टिव पुलिसिंग का कॉन्सेप्ट धूम मचाने लगा है। अब जेएनवीसी पुलिस ने 007 गैंग के पांच खूंखार अपराधियों को हथियारों के साथ दबोच लिया है। सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि दो अलग अलग कार्वाईयों में कुल पांच बदमाश धरे गए है। वहीं एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस सहित दो कारें भी जब्त की गई है।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि अलग अलग समय में दोनों कार्वाईयां की गई मगर दोनों ही बार आरोपी जोधपुर से आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामड़ावास खुर्द पीएस डा़ंगियावास जिला जोधपुर निवासी 27 वर्षीय राकेश साईं पुत्र चौथराम जाट, बालरवा तहसील तिंवरी पीएस मथानिया जिला जोधपुर निवासी 22 वर्षीय करणाराम टाक पुत्र नवलाराम माली, मुकाम नोखा निवासी 20 वर्षीय रणजीत विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश, जानादेसर पीएस झंवर जिला जोधपुर निवासी 27 वर्षीय भानूप्रताप पुत्र झूंझाराम देवासी व कुड़ी पीएस भोपालगढ़ जिला जोधपुर निवासी 21 वर्षीय संदीप सारण पुत्र रामनिवास जाट के रूप में हुई है।


भारद्वाज ने बताया कि भानू प्रताप देवासी 007 गैंग का बड़ा गैंगस्टर है। यह जोधपुर ग्रामीण के झंवर थाने का मोस्ट वांटेड है। देवासी पर हथियार तस्करी व मारपीट के 10-12 मुकदमें दर्ज है। यह हथियारों का बड़ा सप्लायर बताया जा रहा है। वहीं रणजीत चुरू के सांडवा व बीकानेर के जसरासर थाने का वांटेड है। वहीं राकेश पर एनडीपीएस व लूट के मुकदमें दर्ज है।
सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि एसपी प्रीति चंद्रा ने प्रो-एक्टिव पुलिसिंग करने के निर्देश दे रखे हैं। सदर सर्किल के सभी थानों को इस दिशा में विशेष काम करने की हिदायत दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पकड़े गए पांच में से तीन आरोपी खूंखार प्रवृत्ति के हैं, वहीं दो नये सदस्य हैं। अनुमान है कि आरोपी कोई वारदात करने की फिराक में थे। वहीं तस्करी की आशंका भी है। ऐसे में एसपी की प्रो एक्टिव पुलिस का कॉन्सेप्ट कारगर साबित हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक एसपी मामले में डायरेक्ट सुपरविजन कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*