बीकानेर। बीकानेर शहर मे शास्त्री नगर कॉलोनी रेजिडेंट सोसायटी के मौजीज लोगों के तत्वावधान मे मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन हनुमान वाटिका शास्त्री नगर मे किया गया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता मे कुणाल कोचर ने बताया कि शास्त्री नगर को बीकानेर में एक रोल मॉडल कॉलोनी बनाने का निर्णय लिया गया। पुरी कॉलोनी मे 5 पांच लोहे के अन्दर प्रवेश के रास्तो पर मजबूत लोहे दरवाजे लागकर व लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे, गार्ड रखकर सुरक्षित किया गया हैं। नाले व मुख्य सडक पर लगभग 500 पेड लगाकर हरा-भरा किया गया हैं। व सभी को डीप सिस्टम द्वारा सिंचित किया हैं। इस अवसर पर शास्त्री नगर के मौहल्ला वासियों ने (स्वच्छता ही सेवा) के पोस्टर का किया विमोचन । विमोचन के अवसर पर कॉलोनी निवासी सुरेश गुप्ता, अशोक यादव, सचिन गुप्ता, सुरेश लोहिया, संजय त्यागी, रोहित शर्मा, मनोज जैन, महेश खण्डेलवाल, मोहित तंवर,हरीश शर्मा, विजय जैन, महेंद्र शर्मा, निरज शर्मा ओमप्रकाश मोदी ओर मनीष मौजूद रहे।
शास्त्री नगर वासी स्वच्छता ही सेवा का पोस्टर का विमोचन करते हुए