बीकानेर :- ट्रक की चपैट में आने से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत

0

 


बीकानेर@ सुबह सुबह ही एक दुःखद हादसा सामने आया है जिसमे सड़क पार करते समय बुजुर्ग की ट्रक की चपैट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है । घटना लूणकरणसर कस्बे के रोझा चौराहे की है, जहां अमरपुरा निवासी राधाकिशन गौड़ नामक बुजुर्ग बस से उतर कर सड़क पार करते समय ट्रक की चपैट में आ गया। मिली जानकारी अनुसार बुजुर्ग अपने गांव अमरपुरा से बीकानेर जा रहा था, इस दौरान लूणकरणसर के रोझा चौराहे पर बस रसे लघुशंका के लिए उतरकर सड़क पार कर रहा था, तभी राजमार्ग 62 पर आ रहे ट्रक की चपैट में आ गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व टाईगर फ़ोर्स ऐम्बुलेंस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*