बीकानेर@ सस्ते काजू दिलवाने का लालच देकर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले आराेपी काे सदर पुलिस ने बुधवार शाम काे गिरफ्तार किया। आराेपी चौपड़ा स्कूल के पास रहने वाले जगदीश बिश्नाेई के खिलाफ पुलिस लाइन चाैराहे के पास रहने वाले रामदयाल ने सितंबर में मामला दर्ज करवाया था। उसका कनहा था कि सस्ते काजू दिखाने के नाम पर आरोपी ने उससे डेढ़ लाख रुपए ठग लिए थे। पुलिस आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।