बीकानेर@ लूणकरणसर थाना क्षेत्र में थे्रसर में हाथ आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना को लेकर रामलाल पुत्र ओमप्रकाश लुहार निवासी सुरतगढ़ ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लूणकरणसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 9 दिसम्बर को 12 बजे के आसपास चक 303 आरडी लूणकरणसर की हैं।
प्रार्थी ने बताया कि चक 303 आरडी में अजीत गाट के खेत में गलाराम मूंगफली खणा निकाल रहा था। अचानक से गलाराम का हाथ थे्रसर में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।