जिला परिवहन कार्यालय में लोग खड़े रहे रहे और इंतजार करते रहे कि इंटरनेट चले और हमारा लाइसेंस बने

0

 


बीकानेर@ जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में दो दिन के अवकाश के बाद जब आज ऑफिस खुला तो सुबह से ही सर्वर डाउन होने से इंटरनेट की चाल धीमी रही और दोपहर तक तो बिल्कुल ही बन्द हो गया। जिससे लाइसेंस शाखा का काम बिल्कुल ठप्प सा रहा और सुबह से शाम तक लम्बी दूरी तय करके आये महिलाएं, पुरूष, युवक सभी लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे रहे व इंतजार करते रहे कि !इंटरनेट चले और हमारा लाइसेंस बने। अधिकारियों को मालूम होने पर भी डोंगल से इंटरनेट चलाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करते। इस संदर्भ में आरटीआई एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि बार-बार इंटरनेट ठप्प होने की पूर्व में कई शिकायतें की जा चुकी हैं,विभाग केवल बीएसएनल इंटरनेट सेवा पर निर्भर रहता हैं। जनहित में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करता। रविवार को मुख्यालय से आये अपर परिवहन आयुक्त भी छुटी के दिन ऑफिस का निरीक्षण करके लीपा-पोती करके चले गए एडवोकेट शर्मा ने मुख्यमंत्री,परिवहन मंन्त्री एवं परिवहन प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर इंटरनेट सेवा को दुरुस्त करवाने के लिये लिखा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*