बीकानेर । आयुष विभाग द्वारा कोरोना से निगेटिव होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याओं का सामना कर रहे मरीजों के लिए सोमवार को पोस्ट
कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया। इसमें पहली बार आयुर्वेद के साथ
होमियोपैथी और यूनानी के डॉक्टर पोस्ट कोविड परेशानियों को लेकर परामर्श देंगे। कोरोना मरीजों को विभिन्न योग व प्राणायाम के लिए एक योग चिकित्सक भी इस सेंटर में तैनात किया गया है।
विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ गोपाल मिश्रा, उपनिदेशक डॉ रमेश कुमार सोनी, सहायक निदेशक डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ सुरेश सैनी ने राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बांद्रावास और राजकीय जिला चिकित्सालय मे पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। आयुष
पोस्ट कोविड केयर सेंटर का प्रभारी डॉ हंसराज चौधरी को बनाया गया है।