बीकानेर@ बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी हैं। घटना लूणकरणसर के मलकीसर के पास की हैं। जहां पर एक बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक रमेश पुत्र हुकमाराम सांसी निवासी शेरपुरा गम्भीर घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस ने मौके पर पहुंची और टोल एम्बुलेंस के सहयोग से लूणरणसर की सीएचसी लाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीबीएम रैफर कर दिया हैं। इस सम्बंध में कांस्टेबल हजारी सिंह बताया कि युवक बाईक लेकर अपने गांव जा रहा था। इसी दरम्यान 10 वाली पुली के पास अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी।