बीकानेर, 14 दिसम्बर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जन आधार कार्ड योजना के तहत वितरण से बकाया रहे जन आधार कार्ड शीघ्र संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मेहता ने सोमवार को इस सम्बंध में अपने कक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में कार्ड वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
इसके लिए डोर टू डोर डोर कार्ड पहुंचाने की व्यवस्था करें। जन आधार कार्ड योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
कार्ड वितरण के लिए ई मित्र वार नगर निगम टीम लगवाएं और अगले 1 सप्ताह में बाकी रहे समस्त कार्ड वितरण करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में एसीपी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 47 हजार जन आधार कार्ड प्राप्त हुए हैं जिनमें से 2 लाख 9 हजार कार्ड वितरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के लिए प्राप्त 44 हजार में से करीब 26 हजार से अधिक कार्ड वितरित कर दिए गए हैं शेष बचे 17 हजार कार्ड भी निगम के साथ समन्वय करते हुए शीघ्र वितरित करवाए जाएंगे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, एसडीएम बीकानेर मीनू वर्मा, एसीपी सत्येंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।