बीकानेर@ केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर आज हेमंत शर्मा की नियुक्ति शहर जिला अध्यक्ष नारायण पारीक द्वारा की गई.
प्रदेश महासचिव विजय कोचर ने युवा अध्यक्ष हेमंत शर्मा को बधाई देते हुए कहा है कि भारतीय संस्कार संस्कृति और गौ रक्षा गोसेवा यह हमारे रग-रग में बसी हुई है इन्हीं भावनाओं को लेकर पूरे बीकानेर में एक मजबूत एवम सेवाभावी संगठन का निर्माण आपको करना है और बीकानेर ही नहीं पूरे राजस्थान में हिंदुस्तान में गौ सेवा की एक मिसाल कायम करनी है। प्रदेश कार्यालय मंत्री आनंद गौड़ लूणकरणसर ने युवा साथी हेमंत शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको गौ रक्षा का संकल्प दिया। केसरिया हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी रूप सिंह राजपुरोहित मालचंद जोशी श्यामसुंदर भोजक और मुकेश जोशी ने हेमंत शर्मा को बधाई दी है.