बीकानेर@ लाखों रूपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। खाजूवाला पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक रेशमसिंह पुत्र बलविन्द्र उम्र 24 निवासी रावला को गिरफ्तार किया हैं। जिससे पूछताछ जारी हैं। उल्लेखनीय है कि 04 फरवरी 2020 को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले आरोपी युवक ने कार्य करते हुए करीब 38 लाख रूपए का गबन कर लिया है।