कुलपति की पहल पर मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित
बीकानेर, 14 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार की प्रत्येक गतिविधि अब ‘तीसरी आंख’ में कैद होगी। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की पहल पर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के दोनों ओर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं।
कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों एवं महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे पहले कार्यरत हैं। मुख्य द्वार से विश्वविद्यालय परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए वहां कैमरे लगाए जाने आवश्यक थे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों मुख्य द्वारों पर अब अत्याधुनिक तकनीकी के कैमरे चालू कर दिए गए हैं। इन कैमरों में एक महीने तक का रेकाॅर्ड रह सकेगा। इसे सिमका के माध्यम से माहवार सेव कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान में विश्वविद्यालय में ‘नो मास्क, नो एंट्री’ की व्यवस्था लागू है। ऐसे में मुख्य द्वार पर कैमरे लगने से इस व्यवस्था की प्रभावी माॅनिटरिंग भी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस रेकाॅर्ड को इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा, जिससे इसे कहीं और कभी भी देखा जा सकेगा। इससे विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को संधारित रखने में और अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन कैमरों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए बजट का प्रावधान रखा है। राज्य सरकार द्वारा राशि प्राप्त होते ही यह कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। इस दौरान विशेषाधिकारी इंजी. लढ्ढा मौजूद रहे। उन्होंने इन कैमरों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।